सेम बहादुर - फिल्म समीक्षा

  • 6.3k
  • 2.2k

सेम बहादुर की समीक्षा भारतीय सेना का इतिहास स्वतंत्रता के बाद से ही नहीं स्वतंत्रता के पहले से ही सेना के वीरों की शौर्य गाथाओं के आलोक से भरा पड़ा है। इनमे से किसी एक को चुनना और उसकी जीवन गाथा का फिल्मांकन करना सूर्य को दीपक दिखाने से कम नहीं है। असंख्य भारतीय रणबांकुरों ने भारत माँ के विरुद्ध आवाज उठाने वालों का मान मर्दन अपने अद्वितीय शौर्य और संकल्प  से किया है । फिल्म सेम बहादुर के रूप उन शौर्य गाथाओं में से एक भारतीय यौद्धा जनरल सेम मानिकशॉ की बायोपिक में यही कोशिश पूरी सफलता से की