द आर्चीज - फिल्म समीक्षा

  • 5.8k
  • 1
  • 2.1k

सीमा असीम सक्सेना द्वारा लिखी गयी ..द आर्चीज फिल्म की समीक्षा .... फिल्म है “द आर्चीज” । निर्देशक हैं जोया अख्तर । कलाकार हैं सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, ख़ुशी कपूर, वेदांग रैना आदि .... ओटीटी प्लेटफोर्म है नेटफ्लिक्स । मेरे हिसाब से इसकी रेटिंग है 3.5  ।   शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, बोनी कपूर और श्री देवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज हो गई है । इसका 5 दिसंबर को मुंबई में बहुत ग्रैंड प्रीमियर भी हुआ । उत्कृष्ट निर्देशन में बनी फिल्म