प्रेम गली अति साँकरी - 103

  • 2.2k
  • 951

103---- ===============    मैं ढीठ की तरह प्रमेश के सामने बैठी रही |उसने एक बार मेरी ओर नज़र उठाकर देखा फिर एक सैंडविच उठाकर दूसरी क्वार्टर प्लेट में रख लिया और एक प्लेट मेरी ओर बढ़ाई| “प्लीज़ हैव,ऐट लीस्ट वन पीस---”शायद वह समझ चुका था कि मैं उसके लिए आया या केयरटेकर बनने वाली नहीं थी|मैंने महसूस किया उसके चेहरे पर एक खिसियाहट सी पसर गई थी और वह बोल रहा था, “सॉरी डिड यू माइंड इट ?”मैं फिर भी चुप बनी रही | “अमी जी प्लीज़ गिव कंपनी---”     मुझे महसूस हुआ वह काफ़ी भूखा है,शायद मैं न