कलयुग के श्रवण कुमार - 5 - दुनिया मे क्या रखा है (2)

  • 3k
  • 1.4k

दुनिया मे क्या रखा है-2 भाग 1 से आगे...... 'बाबू.. (सानिध्य के पैर टटोलते हुए) पीआस (प्यास) लगी बा.. पानी पिया (पिला) दा । वृद्ध महिला ने बड़ी मासूमियत से बोला था सानिध्य से। जैसे पल भर पहले कुछ हुआ ही नहीं था। भीड़ को हटाने को बोल, सानिध्य ने उस वृद्धा को सहारा देते अपने पोलिस वाहन तक ले आया। ' भोला कैम्पर (ठंडे शोधित पानी का पात्र) से पानी ला, और नारायण तू फस्ट - एड बॉक्स (प्राथमिक उपचार संदूक) ला। ' पास पड़ी कुर्सी पर वृद्ध महिला को बैठाते हुए बोला था सानिध्य। छूटभैया नेता तो बस