कलयुग के श्रवण कुमार - 4 - दुनिया मे क्या रखा है (1)

  • 3.2k
  • 1.4k

दुनिया मे क्या रखा है (1) "सानिध्य प्रताप सिंह" एक ऐसा पुलिस आफिसर जो अपनी ईमानदारी और अनुशासन प्रिय होने के कारण क्षेत्र मे ही नहीं अपितु विभाग मे भी काफी प्रसिद्ध था। आज सुबह सुबह ही सानिध्य ने रामपुर चौराहे पर औचक निरीक्षण का अभियान चलाया था। कांस्टेबल भोला राम, राजनारायण, रमेश और इंस्पेक्टर दिव्या के साथ पूरी टीम बड़ी मुस्तैदी से वाहनों की चेकिंग करने मे व्यस्त थे। अचानक सामने से आती एक फॉर्च्यूनर कार जिस पर किसी राजनैतिक पार्टी का झंडा लगा था।हाथ के इशारे से रुकने को कहा था। पास आते आते टायरों की चिंघाड़ के