काला जादू - 4

  • 5k
  • 2.4k

काला जादू ( 4 )यह सुनकर अश्विन कुछ देर के लिए बिल्कुल शाँत रहा वह कभी विंशती को तो कभी उसके साथ आए लड़के को देखता।" क्या हुआ दादा? " प्रशांत ने पूछा। " तुम लोग ज्यादा जल्दी नहीं कर रहे? आई मीन अभी तो बहुत छोटी है विंशती...... "अश्विन ने कहा। " दादा..... अभी शादी थोड़ी कोरवाया है.... शादी तो पोढ़ाई खत्म होने के बाद ही कोरवाएगा दोनों का..... अभी तो खाली इंगेजमेंट करवाया है.... " प्रशांत ने काॅफी का एक सिप लेते हुए कहा। " बट फिर भी यार...... इन दोनों को अभी से साथ में नहीं घूमना