यात्रा-(उत्तराखण्ड)

  • 5.2k
  • 2k

यात्रा- (उत्तराखण्ड)इस बार यात्रा अल्मोड़ा, चितई,जागेश्वर, बिनसर, घर, बद्रीनाथ, हरिद्वार के लिये है। हल्द्वानी से कार काठगोदाम होते हुये पर्वतीय क्षेत्र में आ गयी है। रानीबाग में एच एम टी की फैक्ट्री खण्डहर स्थिति में पड़ी है। समय के साथ नहीं चल पायी, यह। भीमताल झील में पहले से अधिक नावें सजी दिख रही हैं। पहाड़ी शहर पहले से बड़ा। पहाड़ पर कार का चलना पर्वत श्रेणियों को लपेटे रहता है। भवाली में पहुँच कर ग्वेल देवता का मन्दिर याद आता है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी वहाँ गये थे। राजयक्ष्मा( टीबी) का सैनिटोरियम भी