मारुति की सूर्य तक उड़ान

  • 2.7k
  • 1k

आपको वायु पुत्र तथा राम का दूत कहा जाता है, आपके नेत्र लाल हैं, आप सीताजी के कष्टों को दूर करने तथा दशानन का संहार करने वाले हैं, और आप लक्ष्मण को जीवन देने वाले हैं। –हनुमान स्तोत्रभगवान शिव और वायु जैसे सुप्रसिद्ध पिता होने के नाते, निस्संदेह मारुति साधारण बालक के नहीं थें। वे स्वभाव से अशांत, चंचल, ऊर्जावान और जिज्ञासु थें। उनमें अदम्य बल था और उनके शानदार कारनामों की कथाओं से ग्रंथ भरे पड़े हैं। उनसे संबंधित कथाओं में उनके द्वारा सूर्य तक लगाई गई छलाँग सबसे शानदार कथा है। वास्तव में, यही वह विस्मित करने वाली