अपूर्वा - फिल्म समीक्षा

  • 5k
  • 1
  • 2.1k

सीमा असीम सक्सेना द्वारा लिखी गयी अपूर्वा फिल्म कि समीक्षा .… अपूर्वा फिल्म 15 नवंबर 2023 को ओटीटी फिल्म प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस “हॉटस्टार” पर रिलीज हुई है । इसके मुख्य कलाकार हैं तारा सुतारिया, अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव, धैर्य करवा, सुमित, आदित्य गुप्ता आदि । निर्देशक हैं निखिल नागेश भट्ट और निर्माता हैं मुराद खेतानी, स्टार स्टूडियो तथा संगीत निर्देशक हैं विशाल मिश्रा, संपादक शिवकुमार पाणिकर हैं । इसमें तारा सुतारिया ने मुख्य भूमिका निभाई है इसकी कहानी यह है, ग्वालियर की रहने वाली अपूर्वा यानी कि तारा सुतारिया अपने मंगेतर सिद्धार्थ यानि कि धैर्य करवा को उसके जन्मदिन पर