एक चिड़िया और लड़के की कहानी

  • 13k
  • 4.1k

एक छोटे गाँव में एक चिड़िया रहती । चिड़िया का नाम टोपी था। टोपी बहुत ही प्यारी चिड़िया थी। वह हमेशा खुश रहती थी और अपने आसपास के सभी जानवरों से प्यार से रहती। एक दिन, टोपी पेड़ पर बैठी हुई थी। तभी, उसे एक छोटा सा बच्चा रोता हुआ दिखा । वह बच्चा अपने घर से खो गया था और उसे घर नहीं मिल रहा था।टोपी ने सोचा कि उसे बच्चे की मदद करनी चाहिए। वह बच्चे के पास उड़कर गई और उसे चुप करा दिया। फिर, वह बच्चे को अपने घर ले गई। उसने टोपी की मदद की