Devil se Shadi - 1

(15)
  • 39.8k
  • 1
  • 31.4k

दिल्ली, सुबह का वक्त,एक बड़े से Mansion के अंदर काफी चहल-पहल थी। वहां सभी लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे। वहीं बहुत सारे servant पूरे घर को सजा रहे थे।तभी लक्ष्मी देवी जिनकी उम्र लगभग 65 साल थी, अपने रूम से बाहर आई और सारी तैयारीयां होती देख, सामने खड़ी अपनी बहु के पास जाकर बोली, "सारी तैयारियां कैसी चल रही है, कोमल?" 45 साल की खुबसूरत दिखने वाली कोमल, लक्ष्मी देवी की ओर देखते हुए बोली, "तैयारी तो ठीक चल रही है मां, लेकिन समझ नहीं आ रहा की राजवीर ने अचानक से शादी करने का फैसला क्यों