जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 16

  • 3.5k
  • 1.6k

अध्याय - 16 (कब्रिस्तान का जिन्न, भाग ३ ) By Mr. Sonu Samadhiya Rasik पीर बाबा उस कोठरी में मुआयना करता है,, उसी दौरान पीर बाबा को शायरा की टूटी हुई चूड़ियों के साथ मिट्टी मिलती है। जब पीर बाबा उस मिट्टी को सूँघता है तो वह कहता है कि ये कपूर और केवड़े में सनी मिट्टी किसी ताजी कब्र की है। पीर बाबा, हरजन को लेकर कब्रिस्तान में पहुंच जाता है। दोनों वहाँ जाकर देखते हैं कि शायरा बेहोश एक ताजी कब्र के पास पड़ी हुई है। यह देख कर पीर बाबा कहता है कि शायरा एक ताकतवर जिन्न