जैसा बाप वैसा बेटा

  • 4.2k
  • 1.3k

आतुरता का अंत करते हुए मैंने कवर फोड़ दिया. ' साहस ' फ़िल्म के प्रीमियर शो देखने के लिये न्योता आया था. ' गणेश फिल्म्स ' आप सभी को आमंत्रित करता हैं.' उस के साथ जूनियर गणेश का फोटो भी छपा था. कई साल पहले मेरा बड़ा बेटा नागेश घर छोड़कर भाग गया था. उसी ने यह न्योता भेजा था. यह जानकर मेरी सारी थकान मिट गई थी. अभी कुछ ही दिनों पहले मैंने अपनी बेटी को ससुराल बिदा किया था. उस की बिदाई का दुःख बेटे के इस न्योते से दूर हो गया. दिल में ख़ुशी की लहर सी