जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 14

  • 4k
  • 1.7k

अध्याय - 14 (कब्रिस्तान का जिन्न, भाग १) By Mr. Sonu Samadhiya Rasik कहा जाता है कि नई नवेली दुल्हन या फिर किसी खूबसूरत लड़की को रात के समय खुले बालों में और तेज पर्फ्यूम लगा कर बाहर नहीं घूमना चाहिए। क्यों कि ऎसा करने पर बाहर का कोई काला साया आप पर फिदा हो सकता है.... जो आपकी जिंदगी को जहन्नुम बना सकता है। आज की कहानी भी एक ऎसी ही लड़की शायरा की है.... ये वाक्या है सन 2009, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश में रहने वाले मिर्ज़ा खानदान का... बात उन दिनों की जब अशलम की नयी नयी शादी