रक अदद औरत - 2

  • 3.4k
  • 1.6k

इसलिये वह बात बात पर ताने मारती और कोसती, खुद तो मर गए लेकिन मेरी जान को इसे छोड़ गए। चाची के घर मे कमला नौकरानी की तरह दिन रात पिसती रहती।सुबह अंधेरे ही चाची उसे आकर झिंझोड़ती, उठना नही है क्या?महारानी की तरह पड़ी रहेगी तो घर का काम कौन करेगा?तेरा बाप? कमला की रोज सुबह गाली गलौज से शुरू होती।उसे बिस्तर से नीचे उतरते ही काम मे लगना पड़ता और वह रात देर तक काम मे ही लगी रहती।दिन भर काम करने पर भी चाची उसे हरामखोर,कामचोर,मक्कार और न जाने क्या क्या कहने से न चूकती।चाचा का स्वभाव चाची से बिल्कुल उल्टा