जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 12

  • 4.1k
  • 1.7k

अध्याय - 12 (खूबसूरत जिन्न) By Mr. Sonu Samadhiya Rasik ---: कहानी :---दोस्तो, यह कहानी जिन्न और इंसान के इश्क़ की दास्तां है। यह कहानी लखनऊ के रहने वाले खुदा के नेक बंदे अर्फरात अली की है।वो अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे थे।उनका निकाह, उनकी खाला की बेटी आमरा के साथ होने वाला था।एक दिन वो किसी काम के सिलसिले में हैदराबाद गये।जहाँ पर उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला था।दोपहर के वक़्त अर्फरात अली सड़क के किनारे दोपहर की नमाज अदा करने लगते हैं। नमाज के बाद अर्फरात अली को महसूस होता है कि