हास्य का तड़का - 16

  • 4k
  • 1.1k

टीचर - क्या चीटिंग कर रहे हो बेटा ? छात्र : नो मैम टीचर : तो फिर आइडिया ले रहे हो छात्र : येस मैम इसके आगे नो मैम 🪄🪄🪄🪄मरीज डॉक्टर से : ऑपरेशन सही से करना।डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा मरीज- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही अंतर है । यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन।शादी की सालगिरह पर श्रीमती जी नेहै एक जिद्द पकडी कानों में मिश्री घोलते हुएबड़े प्यार से बोली हमको चाहिए जी एक ऐसा उपहार जिसको देख हमारी सखियाँ हो