आई डोंट केयर

  • 3.5k
  • 1.4k

"हाय ! आई एम नीहारिका !"अपनापरिचय देती हुई एक खूबसूरत महिला ने आगंतुक को हग कर लिया और उसको हाल में ले गई। शहर के कैंट एरिया में स्थित उस मशहूर क्लब में ढेर सारे सेलेब्रेटीज की उपस्थिति में हर इतवार की तरह इस बार भी रेट्रो नाईट पार्टी शबाब पर थी। रेट्रो नम्बर्स पर धमाल मचा हुआ था और ऐसा लग रहा था कि 1970-80 के दशक के सारे फ़िल्मी हीरो और हीरोइनें एक साथ सामने आ गए हों। वे नाच रहे थे , गा रहे थे एक दूसरे को बांहों में भर कर चूम रहे थे। नीहारिका ने