ले चल वहां - पार्ट 1

  • 5.2k
  • 1.9k

कश्मीर की वादियों में बसा एक छोटा सा जिला कुलगाम जहां की रहने वाली थी मुस्कान, जिसके नाम में ही मुस्कान छुपा हो तो वह लड़की आखिर क्यों उदास घर के दरवाजे के पास बैठी हैं, यह सिर्फ़ एक दिन का नहीं हैं बल्कि पिछले दो महीने से यूही मायूस होकर दरवाजे की तरफ एक टक देखती रहती थीं।" यह रोग मोहब्बत का हैं, इसका इलाज तो इसके महबूब के पास हैं मियां, जाइए ढूंढ के लाइए इनके महबूब को"यह कहती हुई मुस्कान की चाची घर के अंदर आई, मुस्कान हल्की मुस्कुराहट के साथ उनको देखती हैं,_चची जान, आप कब