ठंडी सड़क (नैनीताल) - 1

  • 6.4k
  • 3.2k

ठंडी सड़क (नैनीताल) भाग-१"चाँद के उस पार चलो" फिल्म टेलीविजन पर चल रही है। फिल्म के अन्तिम दृश्य नैनीताल के मैदान में फिल्माया गया है।दृश्य लगभग रोमांटिक कहा जा सकता है।अन्त सुखान्त है। नायक और नायिका का मिलन। फिल्म तो समाप्त हो जाती है। लेकिन मल्लीताल के मैदान को देखकर मेरा मन उसके चारों ओर लधर जाता है। उस मैदान में नेताओं के भाषण भी सुने, अच्छे और बुरे दोनों । खेल भी देखे। और ठंडी सड़क से जो विद्यार्थी लघंम,एसआर, केपी छात्रावासों से आते थे उनके दर्शन भी यदाकदा हो जाते थे। मन की परतें जब खुलती हैं तो