प्रेम दीवानी आत्मा - भाग 16 - अंतिम भाग

  • 3.1k
  • 1.2k

जब विक्रम के आने की वजह से सिद्धार्थ निराश हो जाता है तो अंकिता सिद्धार्थ को ज्यादा दुखी करने की वजह उसे बताती है कि "तुम विक्रम को इतना घटिया इंसान मत समझो मैं जब तुमसे दूर होकर विक्रम से बातें कर रही थी, तो मैंने उसे बताया कि मैंने सिद्धार्थ के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भर लिया है, मुझे भी सिद्धार्थ से सच्चा प्रेम हो गया है, अब मैं सिद्धार्थ से ही शादी करूंगी, यह सुनने के बाद भी विक्रम खुशी से हम दोनों को लेने रेलवे स्टेशन आ रहा है।"लेकिन भोली भाली खूबसूरत अंकिता को यह