अमर कंटक यात्रा डायरी

  • 4.3k
  • 1.5k

अपनी अमर नाथ यात्रा का आज दूसरा दिन(15 नवंबर 2023) है। जैसा बता चुका हूं कि अमरकंटक विंध्य पर्वतमाला व सतपुड़ा की सुरम्य पर्वतमाला के मिलनक्षेत्र पर मैकल पर्वतमाला में स्थित है। नर्मदा नदी, नदी और जोहिला नदी (सोन की उपनदी) का उद्गम यहीं होता है। शिव पुत्री नर्मदा का जन्म यहीं हुआ था।आज सुबह नाश्ते के बाद हम यहां के शेष दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कर रहे हैँ।नर्मदाकुंड और उस परिसर के अनेक मंदिर इस समय हम सबसे पहले नर्मदाकुंड आ चुके हैँ जहाँ नर्मदा नदी का उदगम स्‍थल है।हमदेख रहे हैँ कि इसके चारों ओर अनेक मंदिर बने