भाग 34 मानसी ने अपनी कहानी को कुछ देर के लिए रोका और पानी की बोतल उठाकर पानी पीने लगी। मीनू, राघव, साहिल और अशोक की नजरें मानसी पर ही टिकी हुई थी। वे सभी अब भी खामोश थे। मानसी ने पानी की बोलत फिर से जमीन पर रखी और फिर से अपनी कहानी कहना शुरू की। विमलेंद्र को देखकर गुस्साई लड़की के चेहरे के भाव बदल गए। लड़की ने पूछा- कौन हो तुम ? विमलेंद्र : पूरनप्रताप सिंह का पोता। लड़की : चरणप्रताप सिंह को जानते हो ? विमलेंद्र : हाँ मेरे छोटे दादाजी थे। इतना सुनकर लड़की गायब