वक्त

  • 5.7k
  • 2
  • 1.6k

आदर्शवादी होने के बावजूद बीरबल दोनों बेटों से दुखी रहता था, क्योंकि उसका पहला बेटा हद से ज्यादा कंजूस था और दूसरा हद से ज्यादा आलसी।बड़े कंजूस बेटे का नाम रामजी लाल और आलसी छोटे बेटे का नाम महेंद्र था।रामजी लाल तीन बेटियों का पिता था, आलसी बेटा महेंद्र चार बेटो का पिता था।महेंद्र ने छोटा होने के बावजूद जल्दी-जल्दी संतान इसलिए पैदा की थी क्योंकि वह सोचता था, जल्दी बच्चे पैदा होंगे तो जल्दी जवान भी हो जाएंगे और एक दिन में एक बेटा ₹100 भी कमा कर लाऐगा तो घर में ₹400 आएंगे फिर मेरा पूरा जीवन सुख