हॉरर मैराथन - 31

  • 3.4k
  • 1
  • 1.5k

भाग 31 यार तेरी ये कहानी भूतों वाली तो नहीं लग रही है, अब तक की कहानी से तो ऐसा लग रहा है कि तू अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। राघव ने कहा। यार तुम लोगों की ये आदत बहुत खराब है। बीच में टोक देते हो। उसकी कहानी अभी पूरी हुई नहीं है और तुम बोलने लगे। पहले उसकी पूरी कहानी तो सुनो। मानसी ने कहा। हां तुझे कैसे पता कि कहानी में भूत नहीं है। अभी तो कहानी आधी ही हुई है। मीनू ने मानसी की बात का समर्थन करते हुए कहा। हा, पहले कहानी