हॉरर मैराथन - 27

  • 3.7k
  • 1.8k

भाग 27 मुझे तो बहुत अच्छी लगी कहानी। मीनू ने कहा। मीनू की बात का समर्थन करते हुए अशोक ने कहा। हां मुझे भी बहुत मजा आया। शुक्र मनाओ कि राघव और सरगुन वहां से बचकर निकल आए। वरना वहां का इतिहास रहा है कि जिसने भी भानगढ़ के किले में रात गुजारी है वो कभी जिंदा नहीं मिला है। वो तो उन दोनों की किस्मत अच्छी थी कि वे बच गए। साहिल ने कहा। राघव तू भी कभी भानगढ़ के किले में जाए तो इस कहानी को याद रखना। हनुमान जी के मंदिर में पहुंच जाना और मंदिर से