हॉरर मैराथन - 22

  • 3.9k
  • 1.8k

भाग 22 अशोक कहानी सुना ही रहा था कि इस बार राघव को अपने पीछे को हलचल महसूस हुई। उसने पलटकर पीछे की ओर देखा। इसी बीच मीनू ने कहा- क्या हुआ कोई है, ऐसा ही लगा ना तुझे ? हां मुझे लगा कि ठीक मेरे पीछे कोई खड़ा है। राघव ने कहा। मुझे भी उस समय ऐसा ही लगा था कि ठीक मेरे पीछे कोई खड़ा है। पर तू ही कह रहा था कि मेरे पीछे कोई होता तो तुझे नजर आता। वैसे मुझे भी तेरे पीछे कोई नजर नहीं आया है, पर ऐसा महसूस जरूर हुआ था कि