आज के युग में सोशल मीडिया का बहुत चलन है और आगे भी रहेगा इसके फ़ायदे भी हैं और साथ में नुकसान भी। फ़ायदे ये हैं कि आजकल आधा से अधिक काम ऑनलाइन हो रहा है जैसे नौकरियां, शिक्षा, बिजनेस, दूर के लोगों से चंद मिंटो में बातचीत, संदेश व पैसे आयात निर्यात तथा कुछ अपने शौक जैसे नाचना, गाना, वीडियो, फिल्म बनाना,खेलना सब आसानी से सोशल मीडिया से हो जा रहा है लेकिन आज से 35 - 40 साल पहले ये सारी सुविधाएँ नहीं थी अपने दूर के रिश्तेदारों से बात करने के लिये तार भेजने पड़ते थे। उसे