अन्धायुग और नारी--भाग(३०)

  • 2.4k
  • 1.1k

मिसेज थाँमस की बात सुनकर मैंने उनसे कहा.... "लेकिन आप मुझे चाँदतारा बाई के बारें में क्यों बता रहीं हैं",? "क्योंकि भ्रमर का ताल्लुक चाँदतारा से है",मिसेज थाँमस बोलीं.... "मैं कुछ समझा नहीं",मैंने कहा... "मेरे कहने का मतलब है कि भ्रमर चाँदतारा की बेटी है",मिसेज थाँमस बोलीं.... "ओह....तो ये बात है तभी वो मुझसे बात करने से कतराती थी",मैंने कहा.... "उसने मुझसे कहा था कि जिस रिश्ते के बीच में मेरी माँ के अतीत की काली परछाइयाँ आ जाएं तो उस रिश्ते को आगें बढ़ाने से अच्छा है कि पहले ही उसका अन्त हो जाएं,वो जानती थी कि जब तुम्हें