कर्मफल

  • 5.7k
  • 1.7k

कर्मफल देश के एक बड़े समारोह के आयोजन का उत्तरदायित्व इस बार पंजिम (पणजी) प्रशासन के पास था। देश के एक से एक बड़े-बड़े उद्योगपति उस समारोह का हिस्सा बनने वाले थे। गोवा राज्यीय मीडिया और प्रेस से लेकर राष्ट्रीय मीडिया और प्रेस को उसके कवरेज की अनुमति दी जा चुकी थी। हेनरी फर्नांडीज़ जो पंजिम के स्थानीय समाचार पत्र में एक पत्रकार के पद पर कार्यरत थे उन्हें और उनके परिवार को उस समारोह में आने के लिए निःशुल्क मानार्थ पास उपलब्ध करवाए गए थे। समारोह इसी महीने की दिनांक 25 को होना सुनिश्चित था। पूरे देश के व्यापारी