नि:शब्द के शब्द - 23

  • 3.5k
  • 1.4k

नि:शब्द के शब्द / धारावाहिक तेइसवां भाग *** एक और दीवाना 'आप बंगलोर जा रही हैं?' 'जी हां.' मोहिनी ने एक छोटा-सा उत्तर दिया तो सोहित ने कहा कि, 'शुक्र है, यह दुनियां बनाने वाले का. आप कुछ तो बोलीं. वरना मैं तो समझा था कि, आपने मुझे पहचाना ही नहीं?' 'इतने साल गुज़र गये, कैसे पहचान लेती?' ?- मोहिनी समझ चुकी थी कि, यह युवक उसे इकरा समझकर ही बात कर रहा है. इसलिए वह उसकी बातें पहले सुन लेना चाहती थी. 'मैं, अपनी मां के बहुत कहने पर लड़की देखने जा रहा हूँ, लेकिन अब उसे पसंद नहीं