Rebirth Of My Rowdy Wife - Chapter 17

  • 4.5k
  • 1.9k

रेयान अपने Office में कल रात लीना के साथ किए गए अपने किस के बारे में सोच रहा था।रेयान ने कभी नहीं सोचा था कि वो लीना को पहले kiss करेगा‌ वो भी तब जब लीना सो रही होगी।रेयान लीना से बहुत नफरत करता था क्योंकि लीना ने उसके स्पर्म को चुराकर रेयान का Society में मजाक बनाया था।लेकिन रेयान को समझ नहीं आया कि लीना के लिए उसके मन मे ये अजीब सी feeling क्यों है।दरअसल रेयान को डरपोक और डरपोक personality पसंद नहीं थी।रेयान का जिया को Like करने की वजह भी यही थी।ज़िया घमंडी, चालाक और कभी-कभी