तेजस - फिल्म समीक्षा

  • 6k
  • 1.9k

तेजस नहीं तेजस गिल अर्थात कंगना रनौत की फिल्म " तेजस " फिल्म का नाम ' तेजस ' हो तो दिमाग में तुरंत ख्याल आता है, भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलटों का युद्ध कौशल, उनकी तेजस्विता, प्रतिबद्धता, कर्तव्य की बेदी पर राष्ट्र के लिए जान लेने या देने की लालसा या फिर शत्रु पर अचूक निशाना साधकर उसके युद्धतंत्र को तहस - नहस करने की मारक क्षमता का फिल्म रूपांतरण। न केवल हमारे पायलटों की कार्य दक्षता बल्कि स्वयं इस स्वदेशी फाइटर जेट की उच्च तकनीकी क्षमता और आसमान में युद्ध कौशल के साथ जमीन में शत्रु के सभी ठिकानो