जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 8

  • 5.8k
  • 1
  • 2.4k

अध्याय - 08 (खबीस का कहर, भाग - २ ) लेखक :- सोनू समाधिया 'रसिक' पिछले अध्याय से जारी...... आमिर ने कमरे से बाहर जाते हुए सुना कि आलिया नींद में कुछ बङबङा रही है, जब आमिर उसके नजदीक जाकर गौर से सुनता है तो आलिया के अंदर का खबीस आमिर से कहता है कि तूने आलिया को यहां लाकर गलती कर दी है,अब तेरे घर में शाम की मगरीर से सुबह की फज्र तक कोई जिंदा नहीं बचेगा। इस बात को सुनकर आमिर डर जाता है और ये बात वो अपने दोस्त और अम्मी को नहीं बताता है।