रियल रोमांस

  • 5.4k
  • 1
  • 1.7k

वाजिद हुसैन की कहानी- प्रेमकथा देश में जिमिंदारी प्रथा का बोलबाला था। नवीन का परिवार गरीब था पर समझदार था। उसके पापा ने जिमिंदारों के बहुत दंश झेले थे। अत: वह बेटे को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाना चाहता था ताकि सिर उठाकर जी सके। नवीन छह वर्ष का हो गया तो उसने नवीन का एडमिशन सरकारी स्कूल में करा दिया, जो उसके गांव से अच्छी खासी दूर था। वह उसे साईकिल से स्कूल ले जाता था‌। मिडिल पास करने के बाद नवीन शहर के कॉलेज में पढ़ने जाने लगा। नवीन घर से काॅलेज तक की लंबी दूरी साईकिल से तय करके