पिता जी

  • 4k
  • 1.4k

,, ए रवि,,,। मॉल में से निकलते हुऐ प्रकाश को अचानक मॉल के बाहर ही रवि दिखाई दिया। आवाज सुनकर रवि ने भी आवाज की दिशा में देखा, सामने प्रकाश को देख रवि के चेहरे पर एक मुस्कान उभर आई। तब तक प्रकाश हाथ में दो बैग लिए हुऐ रवि के ठीक सामने आ गया।,, ए प्रकाश, कहां है तू,,,। रवि ने चहकते हुए कहा,, यार बहुत दिनों बाद मिले हैं, चल कहीं बैठते हैं,,,।,, ठीक है चल मॉल में ही कॉफी हाउस में बैठते हैं,,। और दोनों दोस्त काफ़ी हाऊस में आ कर कोने की टेबल पर बैठ गए।