Rebirth Of My Rowdy Wife - Chapter 8

  • 3.7k
  • 1.8k

रोमी और उसके Friends को girls और teachers द्वारा पीटा जा रहा था। इसका Reason कोई नहीं जानता था, लेकिन एक बात तो clear थी कि इन लोगों ने कुछ ऐसा किया जिससे इन सभी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।रोमी और उसके friends बहुत शर्मिंदा Situation में खड़े थे, उनके कपड़े लगभग फटे हुए थे, उनका face पूरी तरह लाल होकर सूज गए थे।लीना और शायना वहीं खड़े होकर आसपास के लोगों की बड़बड़ाहट सुन रहे थे।उसके पीछे से कोई उसके Friends को यहा कि Situation समझा रहा था, “क्या हुआ? उन्हें क्यों पीटा जा रहा है??!’“क्या तुम नहीं जानते,