(86) साइमन ने उन चारों हत्याओं के बारे में कुछ और बातें पता की थीं। उन चारों हत्याओं में मरने वाले गरीब तबके के लोग थे। ऐसे लोग जो छोटे छोटे काम करके अपना जीवन चला रहे थे। यदि हत्या के पैटर्न को छोड़ दिया जाए तो उनका आपस में कोई संबंध नहीं था। प्राप्त जानकारी को जोड़ने पर साइमन को एक बात समझ आई थी कि कातिल ऐसे लोगों को मार रहा था जो गरीब थे और उनके घरवाले उनके केस को लेकर अधिक दबाव नहीं बना सकते थे। पुष्कर को छोड़ दिया जाए तो छह में से बाकी