Do Stories - Chapter 1

  • 5.7k
  • 2.2k

एक बार की बात है, एक गांव में एक पुराना हावभाव से भरा हुआ मकान था। यह मकान बहुत ही डरावना और भूतिया माना जाता था। कहानी के मुताबिक, इस मकान में एक भूत रहता था, जो रात में उठकर लोगों को परेशान करता था।एक दिन, एक साहसी युवक ने सोचा कि उसे इस मकान की सच्चाई पता करनी चाहिए। वह रात को मकान के पास पहुंचा और देखा कि सभी लोग डर के मारे हुए हैं, क्योंकि कहीं-न-कहीं से भूत की हंसी सुनाई दे रही थी।उसने सोचा, "मुझे इसका सच जानना होगा।" वह बड़े ही साहसपूर्ण ढंग से मकान