प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग २०

  • 6.8k
  • 2
  • 3.9k

दूसरे दिन सुबह उठकर तैयार जल्दी से तैयार हो कर हिना नीचे पहुंच गई और फिर सबको गुड मॉर्निंग बोल कर निकलने लगी।मिनल ने कहा अरे बाबा नाश्ता तो कर लो ।तुम्हारी सासू मां तो मंदिर गई है वो बोल कर गई कि हिना को नाश्ता करवा कर ही जाने दिया जाएं।हिना मुस्कुरा कर बोली हां ठीक है मासी आज मैं जल्दी आऊंगी। थोड़ा अर्जेंट है इसलिए जा रही थी।राज न्यूज पेपर में उलझा हुआ था पर हिना की आवाज सुन रहा था और वो मन में सोचा कि ऐसा क्या हुआ जो इतनी जल्दी है।मिनल ने कहा अच्छा ठीक