डार्क चॉकलेट

  • 5k
  • 1
  • 1.4k

डार्क चॉकलेट - संदीप तोमर   सर्दी का मौसम था, दिल्ली की आब-ओ-हवा उसे हिमालय की बर्फ का एहसास करा रही थी। ऐसा लगता था सूरज पीठ फिराकर बैठ गया है। जावेद अपने बयालीस मीटर के डीडीए के फ्लैट में दोहरे कम्बल में लिपटा लैपटॉप की स्क्रीन पर निगाह गड़ाए हैं। पुराना लैपटॉप ख़राब होने के बाद वह काफी दिनों तक तंग रहा, अभी हाल ही में उसने बाहत्तर हज़ार रूपये में नया लैपटॉप ख़रीदा है। एचपी कम्पनी का लैपटॉप टच स्क्रीन है जिसमें एक साथ एक से ज्यादा स्क्रीन खोलकर काम किया जा सकता है। जावेद एक फिक्शन राइटर है। नए