ये तुम्हारी मेरी बातें - 4

  • 3.5k
  • 1.5k

कुंडली भाग्य -1*****************"किसका जीवन कैसा होगा , सब ऊपर वाले ने लिख रखा है , हम बस वही करते हैं जो भाग्य में लिखा हुआ है।" "माना कि उच्च कुल में जन्म लिया है तुमने, और उससे भी उच्च कुल में ब्याही गई हो , लेकिन अचानक से पंडिताई करने का क्या औचित्य है?" "बिना सवाल किए बात कर लोगे , तो धरती इधर की उधर नही हो जायेगी! " "तुमसे बिना सवाल किए रहा नही जाता , वो क्या है ना, बेतुके जवाब सुनने की आदत हो गई है , इसमें मेरा क्या कसूर ?" "बातों बातों में मुझे