रावण जी को नमन

  • 4.6k
  • 1.5k

हे रावण जी! आप मेरा नमन स्वीकार कीजिए। एक बार आप भी मेरे साथ जय श्री राम बोलिए और मेरी बात ध्यान से सुनिए। ईमानदारी से कहता हूं मैं आपके नीति नियम सिद्धांतों का कायल हूं, मैं भी आपकी ही तरह बेहद शरीफ ईमानदार, अपने नीति, नियम, सिद्धांतों के साथ थोड़ा जिद्दी हूं, हमारे आपके विचारों में बड़ी समानता है, इसीलिए मुझे तो आपमें कोई बुराई नजर नहीं आती। जिन्हें आपमें बुराई भर दिखती है, सच कहूं तो उनका अपनी बुराइयों की तरफ से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश भर है। उन्हें शायद पता ही नहीं है कि आप