इंटरनेट वाला लव - 58

  • 3.8k
  • 1.4k

ओह सर आप यहा कैसे और ये लोग आपके क्या लगते है.ये मेरी कंपनी में काम करती है. मेरी पूरी कंपनी को मैनेज ये दोनो करती है. और रिश्ते में ये दोनो मेरे एंप्लॉयस और में उनका बॉस लगता हूं.जी जी सर समझ गया. अब आपको और बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.और वो जो डॉक्टर वाघेला साहब थे. जो उन्होंने इन दोनो की ट्रीट मैंट की थी. वो कहा गए दिख नही रहे.जी साहब वो बाहर गए है. कल शाम को ही निकल गए थे. अब वो परसो ही आयेंगे.हा ठीक है तो फिर. इन दोनो की ट्रीट मैंट बहुत