एक जंगल के पास लालू और कालू दो भाई रहा करते थे। इन दोनों में से जो बड़ा भाई लालू था , वो बहुत ही ख़राब बर्ताव करता था छोटे भाई के साथ । जैसे की वो प्रतिदिन छोटे भाई का सब खाना खा लेता था, और साथ में छोटे भाई के नए कपड़े भी खुद पहन लेता था। छोटा भाई जंगलों से सुखी लकड़ियां, काट कर बाजार में बेच आया करता था। उसे एक सुनेहरा आम का पेड़ मिला वो उस पेड़ को नहीं काटता है। और पेड़ उसे एक सुनेहरा आम का देता है। वो उसे बाजार में