ये तुम्हारी मेरी बातें - 1

  • 7.5k
  • 3.3k

सुनो, कहां हो तुम ? सुबह घर से निकलते वक्त बता कर आया था , भूल गई ? सीधे सीधे जवाब देने में दिक्कत है क्या कोई ? आज अचानक से मेरी जासूसी क्यों की जा रही ? अरे! हद है भला ! पति कहां है कैसा है पूछ लिया तो जासूसी हो गई ? एक ही दिन में कितने झटके देने का इरादा है तुम्हारा ? क्या मतलब ? पति भी मान रही , में कहां हूं पूछ कर पत्नी का हक भी जता रही , बुखार अब तक उतरा नही या दिमाग पर चढ़ गया है ? अजीब इंसान हो, तब से सवाल सवाल में जवाब दिए जा रहे ,