प्रीत की बाहों

  • 5.1k
  • 1
  • 1.8k

प्रीत की बाहों            आज पूरे दो बरस हो गए रोहित को गए हुए । राधिका रोहित की फोटो को लेकर गुमसुम सी बैठी थी एकदम अकेली । अँधेरा हो चला था लेकिन उसका मन नहीं कर रहा था कि वह उठकर बिजली का स्विच ऑन कर दे । जिसके जीवन में कुदरत ने ही अँधेरा भर दिया वह बिजली की रोशनी क्या करेगी । क्या होगा ऐसी रोशनी से ? आज ही का तो दिन जो पूरी दुनिया में फैली महामारी कोरोना के कारण रोहित हमेशा के लिए छोड़ गया था । उसकी अर्थी को