मैं पापन ऐसी जली--(अन्तिम भाग)

  • 3.9k
  • 1.8k

और तब तक बच्चे की माँ भी सरगम के पास पहुँच गई थी और जैसे ही उसने सरगम के चेहरे की ओर देखा तो भौचक्की रह गई और उससे बोली.... "सरगम दीदी! तुम! कैसीं हो दीदी?" "मैं अच्छी हूँ भानू! और तुम कैसीं हो"?सरगम बोली... "मैं भी ठीक हूँ दीदी! मैं ना टोकती त़ो चुपके चुपके निकली जा रही थी और सुनाओ क्या चल रहा है जिन्दगी में",भानुप्रिया बोली.... "सब ठीक ही चल रहा है,अच्छा!मैं तुमसे आधे घण्टे बाद मिलूँ,आधे घण्टे बाद मेरी शिफ्ट खतम हो जाएगी,तब इत्मीनान से बातें करेगें",सरगम बोली.... "ठीक है दीदी! लेकिन मिलना जरूर बहुत सी