वो माया है.... - 78

  • 2.8k
  • 2
  • 1.4k

(78) विशाल इस समय बिल्कुल सामान्य था। ठीक उसी तरह जैसे इस टेस्ट की शुरुआत में था। वह बता रहा था कि उसे माया के आत्महत्या कर लेने का दुख था। पर वह कुसुम को वह प्यार देना चाहता था जिस पर पत्नी होने के नाते उसका हक था। डॉ. हिना उससे कुसुम और मोहित की अचानक हुई मौत के बारे में जानना चाहती थीं। उन्होंने कहा,"तुम अपनी पत्नी कुसुम और बेटे मोहित के साथ बहुत खुश थे। सबकुछ अच्छा चल रहा था। फिर तुम्हारी पत्नी और बच्चे की मौत हो जाती है। उनकी मौत पर क्या बीती थी तुम