The Tooth Of Devil - 8

  • 3.1k
  • 1.4k

अध्याय 8"जल्दी इधर आओ, देखो न्यूज पर क्या चल रहा है" "क्या है?? वही रोज की बेकार खबरें होंगी" कहते हुए वह औरत जैसे ही लाइव न्यूज़ देखती है उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहापूरा गाँव पूरा देश पूरी दुनिया अब आजाद हैसब लोग खुशी से चिल्ला रहे थे आदित्य अभी भी कुछ चिंता में था, उसने अरविंद को कंधे पर रखा और वहाँ से जाने लगालोगों ने उससे अनेक सवाल पूछे लेकिन उसने एक शब्द तक नहीं बोलावह जानता था कि अरविंद अपने शैतान वाले रुप में नहीं आ पाया इसलिए आदित्य ने उसे बेहोश कर दिया, हो सकता